भारत के दिग्गज क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. गांगुली की शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद हर ओर से उनके लिए दुआ की जा रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके गांगुली की बेहतर सेहत की कामना की.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके बताया कि दादा की स्थिति बेहतर है. उन्होंने लिखा, ‘मैं सौरव गांगुली के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है और उनकी हालत अभी स्थिर है.’
वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ‘मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. गेट वेल सून’.
आईसीसी ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष को आज सुबह हार्ट अटैक आया. उनकी हालत अभी स्थिर है. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.’
सौरव गांगुली के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दादा, जल्दी से ठीक होने का. आपके जल्द पूरी तरफ ठीक होने की दुआ कर रहा हूं.’
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके सौरव गांगुली की सेहत बेहतर होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मुझे सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को माइल्ड हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं. ऐसे समय में मैं उनके परिवार के लिए भी प्रार्थना करती हूं.
भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने भी सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की दुआ की. उन्होंने लिखा, ‘दादा के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं. गेट वेल सून.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
