अभिनेत्री सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया का 8वां जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से अपने करीबियों के साथ मिलकर मनाया। इस दौरान करीना कपूर और शर्मिला टैगोर से लेकर पटौदी परिवार और खेमू परिवार के लोग जश्न में शामिल हुए। सोहा ने जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें करीना कपूर, शर्मिला टैगोर और नेहा धूपिया समेत कई मेहमान नजर आ रहे हैं।
इनाया के साथ सोहा-शर्मिला ने खेले गेम्स
वीडियो की शुरुआत बर्थडे पार्टी की सजावट और इनाया की मस्ती के साथ होती है। जहां इनाया डांस करती और फिर मस्ती करती नजर आती हैं। इसके बाद इनाया अपने दोस्तों के साथ कई तरह के गेम खेलती हैं और मजे करती हैं। वीडियो में शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान की बहन सबा भी नजर आती हैं। इसके अलावा करीना कपूर और नेहा धूपिया भी इस दौरान मस्ती करते और फोटो खिंचाते दिखते हैं। केक कटिंग के दौरान शर्मिला, सबा और सोहा इनाया और उनके दोस्तों के साथ खड़ी हैं।
सोहा ने सभी को बोला शुक्रिया
इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, ‘आठवां जन्मदिन मुबारक हो। आज बहुत से लोग छूट गए, लेकिन हमने अपना बेस्ट दिया। आपकी शुभकामनाओं, तोहफों और प्यार के लिए शुक्रिया। हमारे दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।’ जन्मदिन के जश्न में रंग-बिरंगी सजावट, एक शानदार केक और परिवार की खुशियां भी देखने को मिलीं। सोहा की इस पोस्ट पर कई लोगों ने इनाया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
2015 में सोहा और कुणाल ने की शादी
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने कई साल तक डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2017 में दोनों ने इनाया का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान आखिरी बार इसी साल आई फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं।