दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत ने कांग्रेस को न सिर्फ दिल्ली बल्कि पंजाब में भी मुश्किल में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर सक्रिय पंजाब के युवा अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सलाह देने लगे हैं कि वे भी अरविंद केजरीवाल की तरह काम करें।

मुख्यमंत्री हर रोज करीब एक घंटे का समय अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिताते हैं। दिल्ली के चुनाव नतीजों के बाद जैसे ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये पंजाब सरकार की उपलब्धि साझा की, रिप्लाई में पंजाब के लोगों ने उन्हें एक से बढ़कर सलाह देनी शुरू कर दी।
कुछ ने सलाह दी कि कांग्रेस सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार लाए तो कुछ ने लिखा कि बसों की हालत बहुत खस्ता है और ड्राइवर-कंडक्टरों का व्यवहार भी अच्छा नहीं है।
कुछ प्रशंसकों ने तो सवाल उठाया कि पंजाब में सभी निजी बसें तो मंत्रियों या बड़े सियासतदानों की हैं, इनका चालान कौन काटेगा? कुछ लोगों ने लिखा-कैप्टन साहब को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह काम करना चाहिए तभी पंजाब का सर्वपक्षीय विकास हो सकेगा। एक प्रशंसक ने लिखा- कांग्रेस सरकार को प्रदेश में सिर्फ दो साल रह गए हैं।
गरीब बच्चों की पढ़ाई के अलावा पूरी शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत है। गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूल तो हैं लेकिन उनमें पढ़ाई नहीं है। एक अन्य प्रशंसक ने लिखा- सूबे में गरीबों को बढ़िया सेहत सुविधाएं देने के साथ-साथ बिजली के दाम कम किए जाएं अन्यथा कांग्रेस का पंजाब में वही हाल होगा जो दिल्ली में हुआ है।
एक अन्य व्यक्ति ने सीधे तौर पर एतराज जताया कि सरकार वह काम करे जो करने वाले हैं। बसों में गीत बंद करने से न तो महंगाई दूर होगी न बिजली सस्ती होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal