सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव 0.41 फीसद या 217 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 53,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर इस समय 0.52 फीसद या 276 रुपये की बढ़त के साथ 53,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार सुबह बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

वहीं, चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह भारी उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर 1.67 फीसद या 1,155 रुपये की भारी तेजी के साथ 70,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह इस समय 1.61 फीसद या 1,155 रुपये की तेजी के साथ 73,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखी गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.08 फीसद या 1.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2,000.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.34 फीसद या 6.65 डॉलर की तेजी के साथ 1,991.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर चांदी
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह बढ़ोत्तरी देखी गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह चांदी का वायदा भाव 0.88 फीसद या 0.25 डॉलर की बढ़त के साथ 28.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.11 फीसद या 0.30 डॉलर की बढ़त के साथ 27.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal