वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपये टूटकर 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 250 रुपये गिरकर 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी भी 650 रुपये टूटकर 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,970 डॉलर प्रति औंस और 22.75 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करते दिखे।