सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर!

शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। MCX पर सोने का वायदा भाव 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 76,790 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.90 फीसदी बढ़ कर 93,252 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

सोने में 300 रुपए की तेजी, चांदी तीसरे दिन भी चमकी 

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर से 79,000 रुपए के स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह कहा। तीन दिन की गिरावट के बाद 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 300 रुपए बढ़कर 79,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को यह 78,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण सोने में तेजी आई। चांदी लगातार तीसरे दिन भी चमक में रही और बृहस्पतिवार को 1,300 रुपए बढ़कर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 

आरबीआई ने अक्टूबर में सर्वाधिक 27 टन सोना खरीदाः डब्ल्यूजीसी 

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आगे रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की मासिक रिपोर्ट पर आधारित डब्ल्यूजीसी के इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने अक्टूबर महीने में अपने स्वर्ण भंडार में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल सोना खरीद बढ़कर 77 टन हो गई। 

डब्ल्यूजीसी ने कहा कि आरबीआई की यह स्वर्ण खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना वृद्धि दर्शाती है। आंकड़ों से पता चलता है कि इस खरीद के साथ भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में मौजूद है। डब्ल्यूजीसी ने कहा कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों ने स्वर्ण खरीद में दबदबा कायम रखा है। तुर्की और पोलैंड ने जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान अपने स्वर्ण भंडार में क्रमशः 72 टन और 69 टन सोने की बढ़ोतरी की है। इसमें कहा गया है कि इन तीन देशों के केंद्रीय बैंकों ने इस वर्ष की कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60 प्रतिशत सोना अकेले खरीदा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com