घरेलू स्तर पर सोने का भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ 51,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह दिसंबर वायदे के सोने का भाव भी एमसीएक्स पर शुक्रवार को गिरावट के साथ 51,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आइए अब यह जानते हैं कि पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में कितना फर्क आया है।
सोने की कीमतों में बीते सप्ताह बढ़ोत्तरी हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 7 सितंबर को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा का सोना 50,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 50,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस सोने के भाव में बीते हफ्ते 641 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह दिसंबर वायदा के सोने के भाव में बीते हफ्ते 589 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज हुई है।
घरेलू सर्राफा बाजार में आइए अब चांदी की बात करते हैं। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी का भाव बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 1,063 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस चांदी की कीमत बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 7 सितंबर को एमसीएक्स पर 68,232 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 67,266 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी की कीमत में बीते हफ्ते में 662 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
अगर हम पिछले महीने के उच्च स्तर से मौजूदा कीमतों की तुलना करें, तो सोने और चांदी दोनों कीमतों धातुओं के भाव में काफी गिरावट आई है। छह अगस्त को अक्टूबर वायदा का सोना 55,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक इस सोने में 4,526 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है। इसी तरह पिछले महीने 10 अगस्त को दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। तब से लेकर अब तक इस चांदी में 10,328 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।
आइए अब वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें जानते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का दिसंबर वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.83 फीसद या 16.40 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 1947.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.28 फीसद या 5.54 डॉलर की गिरावट के साथ 1940.55 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।
इसी तरह दिसंबर वायदा की चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार को 1.59 फीसद या 0.43 डॉलर की गिरावट के साथ 26.86 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.55 फीसद या 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 26.73 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन के विकास को लेकर आ रहे सकारात्मक संकेतों और आर्थिक गतिविधियों में हो रहे सुधार के कारण सोना सेफ हैवन के रूप में कमजोर हुआ है, लेकिन कम और नकारात्मक ब्याज दर, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और आगामी राहत पैकेज की उम्मीदें सोने की कीमतों का समर्थन कर रही हैं।
भारत की बात करें, तो अगस्त महीने में गोल्ड ईटीएफ (GOLD ETF) में 908 डॉलर की आवक देखने को मिली है। गोल्ड ईटीएफ में यह लगातार पांचवें महीने इनफ्लो रहा है। इस तरह जनवरी से अगस्त 2020 की अवधि में गोल्ड ईटीएफ में कुल 5,356 करोड़ रुपये का इनफ्लो हो चुका है।