एजेंसी/ हांगकांग: जोशना चिनप्पा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रशेल ग्रिनहाम को हराकर पीएसए एचकेएफसी इंटरनेशनल स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कब्ज़ा जमा लिया है. वही दूसरी और दीपिका पल्लीकल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और शीर्ष वरीयता प्राप्त जोएले किंग से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई.
बता दे कि जोशना ने पहल गेम करीबी से जीता लेकिन तीसरा और चौथा गेम हार गई. फिर से जोशना ने जोरदार वापसी करते हुए आखिर में 15. 13, 11. 6, 6. 11, 9. 11, 11. 4 से जीत दर्ज की. अब जोशना का अगला मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी एनी यू से होगा.
उधर दीपिका को न्यूजीलैंड की जोएले के सामने 11 . 8, 11 . 6, 11 .8 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद जोशना बेहद खुश नजर आ रही है. अब उनका मुकाबला सेमीफइनल में एनी यू से होगा जिसमे जीतकर वह फाइनल का टिकट का पाना चाहेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal