सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के 13 जिलों के उन अभ्यर्थियों का इंतजार और बढ़ गया है। जिन्होंने इसी साल फतेहपुर में आयोजित सेना भर्ती रैली की सभी बाधाओं को पार किया था। कोरोना के कारण एक बार फिर रक्षा मंत्रालय ने कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) को स्थगित कर दिया है।
सीईई का आयोजन लखनऊ सहित देश भर के सेंटर पर 30 अगस्त को एक साथ होना था। जिसको अब अक्टूबर तक स्थगित किया गया है। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने सैनिक जीडी, एसकेटी, नर्सिंग सहायक, ट्रेड्समैन और सैनिक क्लर्क के पदों के लिए दो से 20 फरवरी तक फतेहपुर की सेना भर्ती रैली में हिस्सा लिया था। जिसमे लखनऊ के अलावा औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर,कानपुर नगर, उन्नाव, कानपुर देहात, महोबा और चित्रकूट शामिल है। अभ्यर्थियों ने दौड़, शारीरिक दक्षता और मेडिकल की प्रक्रिया को पूरा कर लिया था। लखनऊ सेना भर्ती मुख्यालय के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यो में भी सेना भर्ती रैली आयोजित की गई थी। सेना ने लखनऊ के एएमसी सेंटर सहित देश भर में 26 अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की थी।
कोरोना के कारण इस परीक्षा को पहले 31 मई, बाद में 28 जून और फिर 30 अगस्त तय की थी। यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के कारण एक बार सेना ने दोबारा लिखित परीक्षा को अक्टूबर तक स्थगित कर दिया है। अब इन सैकड़ो अभ्यर्थियों को अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।