मोदी ने उत्तर प्रदेश की एक रैली में कहा कि क्या आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को चुनाव आयोग से अनुमति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को समस्या है कि चुनाव के दिन आतंकवादियों को कौन मार रहा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकवादी हथियार लेकर खड़ा है तो क्या जवान परमिशन लेने जाएंगे. बता दें कि आज जम्मू कश्मीर के शोपियां जिमें में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. प्रधानमंत्री मोदी यूपी के कुशीनगर में इसी ओर इशारा कर बोल रहे थे.