आजकल की नई पीढ़ी रोज नई पोजीशन का इस्तेमाल करना चाहती है जिससे रोमांस बना रहे। अपने पार्टनर से कहें कि वह आपको गोद में उठाएं और आप अपने पैरों को उनकी बॉडी के चारों तरफ रैप कर लें। ऐसा करने के लिए पार्टनर को काफी स्ट्रेंथ की जरूरत होगी। लिहाजा आप चाहें तो किसी स्टूल या काउंटर टॉप का सपॉर्ट ले सकती हैं।
“साइड काउगर्ल पोजिशन”:
इस पोजिशन में पार्टनर से कहें कि वह पीठ के बल लेट जाएं। अब आप साइड की तरफ फेस करते हुए उनकी गोद में बैठ जाएं और इंजॉय करें।
“सेमी 69 पोजिशन”:
दोनों पार्टनर एक दूसरे की तरफ फेस करते हुए साइड वेज लेट जाएं। अब इसी पोजिशन में एक दूसरे को ऑरल सेक्स दें। आप चाहें तो पोजिशन्स स्विच भी कर सकते हैं।
“एज ऑफ द बेड”.
इस सेक्स पोजिशन को ट्राई करने के लिए फीमेल पार्टनर बेड के किनारे पर लेट जाएं जबकी मेल पार्टनर खड़े होकर एंटर करें। किसी तरह की तकलीफ महसूस न हो इसके लिए आप पीठ के नीचे कुशन या ब्लैंकेट लगा सकती हैं।