इस हफ्ते बाजार ने दो रिकॉर्ड बनाए है। सोमवार को बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को बाजार में 4 साल में भारी गिरावट आई। बुधवार और गुरुवार के सत्र में शेयर बाजार में तेजी जारी रही। बाजार में जारी तेजी से एक हद तक बाजार ने भारी गिरावट से खुद को रिकवर कर लिया।
इस हफ्ते बाजार ने दो रिकॉर्ड बनाए है। सोमवार को बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को बाजार में 4 साल में भारी गिरावट आई। बाजार में आए उतार-चढ़ाव की वजह चुनावी नतीजे हैं।
सोमवार को एग्जिट पोल की वजह से बाजार में शानदार तेजी आई। वहीं, मंगलवार को चुनाव के नतीजों के एलान से पहले आए रुझानों में स्थिर सरकार की उम्मीद न होने की वजह से स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया।
चुनावी नतीजों के एलान के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली है। बीते सत्र में भी स्टॉक मार्केट हरे निशान पर कारोबार कर रहा था।आज भी बाजार में तेजी जारी रही। बाजार में जारी तेजी से एक हद तक बाजार ने भारी गिरावट से खुद को रिकवर कर लिया।
आज बीएसई सेंसेक्स 692.2 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 775,074.51 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 201.05 अंक (0.89%) चढ़कर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ।