विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में नई जानकारी सामने आई है। फिल्म ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। विक्रांत मैसी एक बार फिर धीरज सरना की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर और इसके नए गाने जारी हो चुके हैं। ऐसे में अब फिल्म के बारे में नई जानकारी सामने आई है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।
सेंसर बोर्ड से पास फिल्म
अभिनेता विक्रांत मैसी ने पुष्टि की है कि उनकी आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बिना किसी कट या संशोधन के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की जांच से गुजर गई है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म बिना किसी कट के पास हो गई है। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है। इससे पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए कट्स के कारण फिल्म में देरी हुई थी, और टीम को कुछ हिस्सों को फिर से शूट करना पड़ा था।
इस वजह से फिल्म में हुई देरी
हालांकि, विक्रांत ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘यह गलत सूचना है। हमने सीन को फिर से शूट किया, क्योंकि फिल्म में देरी हुई। हमें एडिटिंग में बैठने और खुद को बेहतर बनाने का फायदा मिला, इसलिए दो दिन का रीशूट, सेंसर की वजह से नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सेंसर की बात करें तो यह हर फिल्म के साथ एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है। आप फिल्म सबमिट करते हैं, फिर आपको फीडबैक मिलता है और अगर यह एक गंभीर मुद्दा है, तो वे कट्स की सिफारिश करते हैं।’
सीबीएफसी ने दिए ये सुझाव
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारी फिल्म में कट्स की सिफारिश की गई है। बस यहां-वहां छोटे-छोटे संवाद बदल गए हैं, ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि आज के समय में लेखकों से ज्यादा, हमारे पास एक फिल्म से जुड़े वकील होते हैं। कुछ लोग आपके खिलाफ ही केस दर्ज कर देते हैं। उदाहरण के लिए ‘सेक्टर 36′ में हमारे पास 36 मुकदमे हैं, लेकिन यह काम की प्रकृति है, इसलिए आपको बहुत सावधान रहना होगा। सीबीएफसी ने किसी भी कट की सिफारिश नहीं की है, केवल सुझाव दिए गए हैं, जो एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है।’
फिल्म की कहानी
बालाजी पिक्चर्स द्वारा निर्मित और धीरज सरना द्वारा निर्देशित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी बताती है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 की सुबह घटी, जब साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal