इस दिग्गज ने सेंचुरियन में रहाणे के अलावा केएल राहुल की की वकालत....

इस दिग्गज ने सेंचुरियन में रहाणे के अलावा केएल राहुल की की वकालत….

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग-11 पर फिर से बड़ी बहस छिड़ गई है। क्रिकेट के दिग्गज पहले से ही टीम में शिखर धवन की जगह रहाणे को लाने की बात कह रहे हैं। रहाणे को प्लेइंग-11 में लाने पर फैसला होना अभी बाकि था कि विशेषज्ञों ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह देने पर चर्चा शुरू कर दी है। इस दिग्गज ने सेंचुरियन में रहाणे के अलावा केएल राहुल की की वकालत....

मोरे ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दौरे पर अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। इस सीरीज में रहाणे ने जोहानसबर्ग मे खेले गए मैच में 47 और 15 का स्कोर किया था। वहीं, डरबन में खेले गए टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 51 और दूसरी पारी में लाजवाब 96 रन बनाए थे। जबकि इन दोनों ही मैचों में रोहित शर्मा का स्कोर 14, 06 और 0, 25 रहा था।’

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अजिक्य रहाणे और केएल राहुल को मौका मिलता है तो मौजूदा प्लेइंग-11 के किन्हीं दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। रोहित शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। शायद इसलिए कप्तान विराट कोहली उन्हें पैवेलियन में ना बिठाएं।

इसके अलावा टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह बनाने वाले शिखर धवन और मुरली विजय को बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले टेस्ट में मुरली विजय ने 13 व 01 रन का स्कोर किया था, जबकि शिखर धवन दोनों ही पारियों में 16-16 रन के सस्ते स्कोर पर सिमट गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com