फरीदाबाद जिले में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। ये मेला पिछले 37 सालों से शिल्प और संस्कृति का संगम बना हुआ है। अरावली की खूबसूरत वादियों में होने वाले इस मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। अब से पहले तक मेला एक ही थीम राज्य पर केंद्रित होता था, लेकिन अबकी बार मेले में पहली बार दो थीम राज्य ओडिशा और मध्यप्रदेश को चुना गया है।
हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया कि इस साल ओडिशा और मध्यप्रदेश थीम राज्य होंगे. इसके साथ ही, बिम्सटेक देशों बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड का अंतरराष्ट्रीय संगठन भी मेले में भाग लेगा। इस बार मेले का सांस्कृतिक साझेदार नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन होगा, जबकि दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर के रूप में सहयोग करेगा।
मिलेगी ये सुविधाएं
बता दें कि आम तौर पर यह मेला 3 फरवरी से शुरू होता था, लेकिन इस बार इसे 7 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। अबकी बार मेले की तैयारियां अधिक भव्य तरीके से की जा रही हैं। इस बार मेले में 2000 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां देश- विदेश के कलाकार अपने हस्तशिल्प और हुनर का प्रदर्शन करेंगे। देशभर के कारीगर और अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार यहाँ अपनी कला और संस्कृति की झलक पेश करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal