हम ये कोशिश करते हैं कि दिनभर की थकान के बाद जब आप घर आयें तो आपको सुकून के कुछ ऐसे पल मिल जायें जिनसे आ भी पलक-झपकते ही रिलैक्स कर पाएं और दोस्तों ऐसा सिर्फ एक तकनीक से मुमकिन है. वो तकनीक है हंसने-हंसाने की तकनीक. ऐसे में आपको पल भर में रिलैक्स करने के लिए आज हम कुछ ऐसे जोक्स का कलेक्शन लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आप हँसते-हँसते सारी टेंशन दूर हो जाएगी. तो देरी किस बात की आइये शुरू करते हैं कुछ बेहद मजाकिया जोक्स का सिलसिला.
सुहागरात पर पति अपने पत्नी का घूँघट उठाते हुए बोला?
पति: अच्छा सबसे पहले ये बताओ कि अबतक तुम कितने लोगों के साथ सो चुकी हो?
नयी नवेली पत्नी शर्माते हुए बोली…
पत्नी: सच कहूं तो आप पहले हैं. बाकियों ने तो रातभर सोने ही नहीं दिया था.
पति बेहोश!!!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal