मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या पर फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकता है। रिव्यू पिटीशन पर हाजी महबूब सहित मो. उमर, मौलाना महफूजुर्रहमान, बादशाह खान जैसे स्थानीय पक्षकारों के हस्ताक्षर हैं।

बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने बुधवार को कहा कि वो छह दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में राममंदिर पर आए फैसले के विरोध में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके वकील राजीव धवन की तरफ से यह याचिका डाली जाएगी, अधिवक्ता व बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी भी साथ रहेंगे।
हाजी महबूब ने बताया कि पुनर्विचार याचिका पर अन्य मुस्लिम पक्षकार मोहम्मद उमर, मौलाना महफुर्जुररहमान, बादशाह खान के भी हस्ताक्षर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal