ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक पैनल ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 2022 में चुनावी हार के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश का दोषी ठहराया। पांच में से चार जजों के पैनल ने बहुमत से बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला देश की राजनीति में और गहरी दरार पैदा करेगा और माना जा रहा है कि इससे अमेरिका की नाराजगी भी बढ़ सकती है।
2019 और 2022 के बीच ब्राजील पर शासन करने वाले इस अति-दक्षिणपंथी नेता को पांच मामलों में दोषी पाया गया है। पांच न्यायाधीशों की पैनल में से अब तक चार ने उन्हें दोषी ठहराया है। बुधवार को न्यायाधीश लुइज फुक्स ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए सभी आरोपों से बरी करने के लिए मतदान किया था, जबकि बृहस्पतिवार को न्यायाधीश कार्मेन लूसिया ने बोल्सोनारो को दोषी ठहराने के पक्ष में मतदान किया।
वर्तमान में नजरबंद हैं बोल्सोनारो
70 वर्षीय बोल्सोनारो वर्तमान में नजरबंद हैं। उनके वकीलों का कहना है कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की 11 जजों वाली पीठ में अपील करेंगे। हालांकि, बोल्सोनारो ने सभी आरोपों से इनकार किया है और अदालत की सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए, केवल अपने वकीलों को भेजा।
ट्रंप ने कहा- वह इस सजा से बहुत नाखुश हैं
अदालत के फैसले के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस सजा से ‘बहुत नाखुश’ हैं। व्हाइट हाउस से निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बोल्सोनारो हमेशा से उत्कृष्ट लगते रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal