हर किसी को लगता है कि सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि सुपारी से सेहत के लिए भी कई फायदे होते है। 
आपने सुपारी का नाम तो सुना ही होंगा, जो लोग अक्सर पान में डाल कर खाते है, कोई इंसान हर दिन तंबाकू खाता है तो वो अक्सर सुपारी खाता है। पर आज हम आपको सुपारी के कुछ लाभ के बारे में बताने वाले है जो की पुरुषो के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्या आप जानते है की शुगर के रोगी को अक्सर यह प्रॉब्लम होती है जिनके मुह के अंदर सलाइवा सुख जाता है, बाद में ऐसे कई सारे प्रोब्लेम्स भी होते है जो शुगर की वजह से होते है। ऐसे लोगो को मुह में सुपारी रखने की सलाह दी जाती है जिसकी वजह से मुह सुखा रहने से बच सके।
अगर कोई आदमी डिप्रेशन का शिकार है तो दिन में करीब एक टुकड़ा सुपारी का चबाएं, ऐसा करने से इंसान डिप्रेशन से बच सकता है ऐसा एक शोध में साबित हो चूका है।
अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत है तो सुपारी एक रामबाण उपाय है क्युकी इसमें मौजूद टैनीन नाम का तत्व एंजियोटेनसिन हाई ब्लडप्रेशर को कंट्रोल में करके लाभ पहुचाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal