क्रूजर बाइक्स का क्रेज युवाओं में खास तौर पर देखने को मिलता है। हर युवा यही चाहता है कि वो एक शानदार क्रूजर बाइक के साथ हाइवे पर दौड़ लगाये और जब भी कभी क्रूजर बाइक की बात होती है तो ऐसे में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी का नाम आना लाजमी है। हालांकि भारतीय बाजार में कई बेहतरीन क्रूजर बाइक्स मौजूद हैं लेकिन इन सब के बीच सुजुकी की शानदार बाइक इंट्रूडर का अपना एक अलग ही जलवा है।
सुजुकी इंट्रूडर को कंपनी ने बल्की डिजाइन दिया है, फ्रंट में कंपनी ने ट्रॉयंग्युलर हेडलैम्प का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक के फ्रंट लुक को बेहद ही आकर्षक बनाता है। जब इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया गया था उस वक्त इस बाइक के हेडलाइट की चर्चा जोरो पर थी। इस बाइक में कंपनी ने एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा मशक्यूलर फ्यूल टैंक इस बाइक के लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं।
इस बाइक में कंपनी ने चौड़े हैंडलबार का प्रयोग किया है जो कि एक क्रूजर बाइक के लिए सबसे अहम होता है। बेहतरीन हैंडलबार और सीटींग पोजिशन ही एक क्रूजर बाइक को बेहतर बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन सीट्स का प्रयोग किया है। फ्रंट सीट को कंपनी ने थोड़ा लो बनाया है और चालक के पैरो को ठीक पोजिशन में रखने के लिए करेक्ट पोजिशन पर फुट रेस्ट दिया गया है। बाइक के पिछले हिस्से में कंपनी ने ड्यूअल एग्जॉस्ट मफलर को शामिल किया है। इसके अलावा क्रोम गार्निश के साथ रियर व्यू मिरर का इस्तेमाल इस बाइक में किया गया है जो कि इस बाइक के पूरे डिजाइन को और भी आकर्षक बनाता है।