मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के समर्पण निधि अभियान के तहत अपने एक माह के वेतन का चेक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को सौंपा। यह चेक 2.51 लाख रुपये का था। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और सह प्रभारी गोवर्धन झड़फिया भी मौजूद रहे।
योगी ने पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभागार व कक्षों का उद्घाटन भी किया। भाजपा के समर्पण निधि अभियान के तहत सभी मंत्री, सांसद, विधायक, आयोगों व निगमों के अध्यक्ष समेत सभी जनप्रतिनिधि पार्टी कोष में धनराशि जमा कराएंगे। अभियान 17 मार्च तक चलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal