मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मस्थली गोरखपुर को दो दिनी दौरे में करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने आज गोरखपुर में 87 करोड़ रुपये लागत की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम को गोरखपुर पहुंचे थे। 
उन्होंने आज कहा कि अब प्रदेश में कोई भी परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड भी आज उपलब्ध कराए गए हैं। जो परिवार छूट गए हैं, उनको राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते वर्ष मार्च में जब आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हमारी सरकार बनाई तो प्राथमिकताएं तय की गईं थी। जिसके बाद योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने का अभियान आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि तब से अब तक 11 लाख गरीबों का ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चार लाख शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त की है। हम लोगों ने व्यवस्था बनाई है कि जितने भी कुष्ठरोगियों के पास आवास नहीं होगा, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal