मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को मंडला में बलराम जयंती के अवसर पर प्रदेश के 83 लाख किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आएंगे। इस दिन वे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को मंडला में बलराम जयंती पर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त का किसानों के खाते में अंतरण करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 83 लाख किसान हितग्राही लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई है। इस योजना में लाभांवित किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े – मकबरा-ए-संगी की जमीन हो सकती विवाद का कारण, 1121 हिजरी में बना…
यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा है। मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों को 17,500 करोड़ का वित्तीय समर्थन दिया गया है। कार्यक्रम में कृषि तथा संबंधित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान को प्रतिपादित करने संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal