सीएम यादव ने उज्जैनवासियों को दी 658 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 658 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके लिए सीएम आज रविवार को अपने गृह जिले पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन आए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीपैड ग्राम निनोरा उज्जैन पहुंचे। इसके बाद प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज इंदौर रोड के उद्घाटन कार्यक्रम में सहभागिता की। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां दशहरा मिलन उत्सव और 658 करोड़ की लागत की परियोजनाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि 8:00 बजे श्रीक्षेत्र वाल्मीकिधाम, तिलकेश्वर मार्ग, शिप्रा तट, उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से 225.96 करोड़ की लागत से हरीफाटक लालपुल मुल्लापूरा, फोरलेन मार्ग शंकराचार्य चौराहा से चंदूखेड़ी, 2 नग 2 लेन आरओबी और शिप्रा पर 2 लेन ब्रिज सहित फोरलेन मार्ग, 67.69 करोड़ की लागत से उज्जैन बड़नगर बाईपास टू लेन मार्ग निर्माण कार्य (एनएच 148 का छूटा हुआ भाग), 22.61 करोड़ की लागत से बडावदा कलसी नागदा से दोत्रु मार्ग का निर्माण, 31.88 करोड़ की लागत से नागदा गिद्धगढ़ विदखेड़ा मोकड़ी मार्ग, 35.65 करोड़ की लागत से तपोंभूमि से हामूखेड़ी मार्ग, 32.6 करोड़ की लागत से रालामंल कांकरिया चिराखान लेकोडा झिरोलिया बारोदा हमीरखेड़ी उमरिया मार्ग, 30.45 करोड़ की लागत से लालपुर से चिंतामन गणेश मंदिर, 38.57 करोड़ की लागत से बड़ापुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग, 64.99 करोड़ की लागत से वाकणकरपुल से दाऊद खेड़ी, 78.36 करोड़ की लागत से करोहन नाईखेड़ी पंचक्रोशी मार्ग, 2.55 करोड़ की लागत से खाचरोद बड़नगर बायपास, सेदरी से बड़ावदा, मुरानाबाद से बेड़ावन्या, रतलाम खाचरोद का शेष भाग का मजबूतीकरण, 13.46 करोड़ की लागत से सदावाल हेलीपैड निर्माण, 2.66 करोड़ की लागत से जहांगीरपुर से चामुंडामाता मार्ग इत्यादि कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

आधुनिक मशीनों का अवलोकन, महिला कर्मचारियों से चर्चा की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन के ग्राम निनोरा में कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र की एक और नवीन इकाई मेसर्स प्रतिमा स्वराज प्रा. लि. का लोकार्पण किया गया, जो कि औद्योगिक विकास के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इकाई का भ्रमण कर आधुनिक मशीनों का अवलोकन किया और महिला कर्मचारियों से चर्चा की।

मेसर्स प्रतिमा स्वराज प्रा. लि. को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा ग्राम नवाखेडा उर्फ कराड़िया में 18.5 एकड़ भूमि कपड़ा एवं परिधान के विनिर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है, जिस पर इकाई द्वारा लगभग राशि 85 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है, जिसे मार्च 2025 तक राशि 145 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाएगा।

इसके अलावा मेसर्स प्रतिमा स्वराज प्रा. लि. ने आगामी वित्तीय वर्ष राशि 200 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की परियोजना भी तैयार की है। इस इकाई से जिले में लगभग 3500 से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होंगे, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी होगी, जो कि महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के दौरान मेसर्स प्रतिमा स्वराज प्रा. लि. द्वारा स्थापित सीमलेस निटिंग मशीन का शुभारंभ किया, जो इंडस्ट्री 4.0 के मानकों पर आधारित सीमलेस कपड़े जैसे-स्विमवेयर, योगा वेयर, नाइट वेयर, मेडिकल वेयर, आदि का विनिर्माण विभिन्न वर्गों के लिए इकाई द्वारा किया जा रहा है।

सीएम यादव का किया गया स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ग्राम निनोरा में बनाए गए हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का भी आगमन हुआ। हेलीपैड पर जन-प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अगवानी की गई तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, रामलाल मालवीय, नगर निगम सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com