हरियाणा के जींद के नरवाना के हुडा ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के मंत्री वोट मांग रहे हैं। वहीं कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक भी दिल्ली में पोस्टर लगाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। ऐसे में इन लोगों को देश कैसे सौंपा जा सकता है। इसका फैसला जनता को करना होगा।
सैनी ने कहा कि 2029 तक पूरे देश से कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो जाएगी, कोई इनका नाम लेने वाला ही नहीं रहेगा। मंच पर जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भाजपा के समर्थन की अपील की और मुख्यमंत्री व अशोक तंवर को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद रहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal