हरियाणा सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। जिसके बाद राजनीतिक नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी मुद्दों पर बात नहीं करके नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के लोग विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, तब हमने विश्वास मत हासिल किया। कहा कि जब विधानसभा सत्र चलेगा तब इस पर बात होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को जल्दी है, लेकिन हमारे साथ जनता का विश्वास है। कांग्रेस तो जनता का विश्वास खो चुकी है।
वहीं, पानीपत में मंत्री व भाजपा नेता महिपाल ढांडा के आवास पर पूर्व सीएम से मिलने के लिए जजपा के विधायक पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal