”सीएए ने हमारे संविधान में निहित समानता के अधिकार को नष्ट किया: अखिलेश यादव

नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. अब पीएम मोदी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसका भी स्पष्टीकरण कर दें कि वसुधैव कुटुम्बकम् का क्या होगा? अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”सीएए ने हमारे संविधान में निहित समानता के अधिकार को नष्ट किया है.”

उन्होंने आगे कहा, ”NRC का प्रवासी गरीबों, आदिवासियों और यहां तक कि अच्छे होली मैन पर भी प्रभाव पड़ेगा जो बिना किसी सांसारिक सामान के हर जगह भटकते हैं. हमें उनसे धर्म का अर्थ सीखना चाहिए न कि उन लोगों से जो सत्ता की लालसा रखते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए समूचे विपक्ष पर हमला किया. उन्हों कहा कि ये लोग अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है. जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कही गईं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं, इन लोगों (विपक्ष) की साजिशों के बावजूद आपका ये सेवक देश के लिए, देश की एकता के लिए, शांति और सद्भाव के लिए जो भी बन सकेगा , करेगा , उससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. ’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com