जम्मू-कश्मीर में हालात में सुधार होने के साथ ही यहां तैनात अतिरिक्त सुरक्षाबलों की वापसी होने लगी है। जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद चरणबद्ध तरीके से अब अतिरिक्त सुरक्षाबलों की वापसी हो रही है।

सीआरपीएफ की दस कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से असम के लिए रवाना किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश से कुल 20 कंपनियां असम के लिए रवाना की जाएंगी। जवानों की रवानगी लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है।
इससे पहले सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के 5000 से ज्यादा जवान घाटी से रवाना हो चुके हैं। एक दिसंबर को 4 से 5 अतिरिक्त कंपनियां घाटी से रवाना की गई थीं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने की घोषणा से पहले कश्मीर में 50 हजार से अधिक सीएपीएफ के जवानों को भेजा गया था। इन जवानों की भूमिका घाटी में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने में महत्वपूर्ण रही।
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में तैनात 20 कंपनियों को कश्मीर से वापस रवाना किया जाना है। इनमें से 16 बीएसएफ जबकि चार सीआरपीएफ की हैं। कश्मीर में हालात में और सुधार होने पर घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ विचार विमर्श कर अन्य कंपनियों को कश्मीर से धीरे-धीरे और चरणबद्ध तरीके से रवाना किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal