झड़ते बालों की समस्या से आज हर कोई परेशान है. अगर आप भी शैंपू-तेल बदलकर परेशान हो चुके हैं तो हम आपको बताते हैं वो तरीका जिससे आपका एक भी बाल नहीं झड़ेगा.
हो सकता है कि इसके बारे में आपने पहले भी सुना हो. जी हां, हम बात कर रहे हैं आंवला-रीठा-शिकाकाई की. इन्हें आयुर्वेदिक औषधि भी कह सकते हैं.
क्या हैं फायदे
आंवले में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डैमेज बालों को रिपेार करात है. आंवले के प्रयोग से बाल झड़ने रुक जाते हैं. सफेद नहीं होते. रीठा में आयरन होता है जो बालों के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें भी एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. शिकाकाई में काफी विटामिन सी होता है. इसमें पीएच वेल्यू और नेचुरल ऑयल्स होते हैं जो बालों को स्वस्थ रखते हैं. ये बालों को मजबूत बनाता है.
कैसे करें प्रयोग
– 5 से 6 रीठा, 6-7 शिकाकाई और कुछ सूखे आंवलों को रात भर भिगो दें.
– सुबह इस मिक्सचर को गर्म करें. जब उबाल आए तो बंद कर दें.
– अब इसे ठंडा होने दें और निचोड़कर पानी बना लें.
– इसे छान लें. अब शैंपू की तरह यूज करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal