रोमांटिक फरवरी में आज का दिन हर प्रेमी जोड़े के लिए खास होता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वायरल हो रही हैं. वेलेंटाइन पर उनका वीडियो क्लिप यंगस्टर्स के बीच ट्रेंड में है. लेकिन प्रिया प्रकाश के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के रोमांटिक एड्स आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वेलेंटाइन वीक के दौरान ये रोमांटिक कमर्शियल ट्रेंड में रहते हैं. V-day के मौके पर हम आपको रुबरू करा रहे हैं उन चुनिंदा टीवी एड्स से जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए.
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कॉरनेटो ओरियो आइसक्रीम का एड वायरल हो रहा है. जहां आइक्रीम को ओरियो बिस्कुट फ्लेवर का दिया गया है. इस वेलेंटाइन डे पर लवबर्ड्स के लिए यह एक परफेक्ट मैच कहा जा रहा है.
आलिया भट्ट का साल 2016 का टीवी कमर्शियल भी काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें उनके अपोजिट विक्रांत मैसी थे. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब थी. क्वॉलिटी वॉल्स की आइसक्रीम ब्रैंड कॉर्नेटो के एड में दोनों की जोड़ी जच रही है.
दिशा पटानी का डेयरी मिल्का सिल्क का कमर्शियल काफी वायरल हुआ था. चॉकलेट के लिए नखरें दिखाती दिशा बहुत ही क्यूट लग रही हैं. कमर्शियल में चॉकलेट देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
सलमान खान के जीजा के साथ लवरात्रि फिल्म से डेब्यू करने वाली वरीना हुसैन को कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट के एड से पॉपुलैरिटी मिली थी. कमर्शियल में जिस अंदाज में वह आइसक्रीम खाते नजर आ रही हैं वह काफी निराला है. वह बहुत क्यूट लग रही हैं.
विद्या बालन के साथ आर माधवन के एयरटेल के लिए किए गए रोमांटिक एड्स लवबर्ड्स के बीच खासा पॉपुलर हुए. एड्स की इन सीरीज में दोनों की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री शानदार बन पड़ी है.
वेलेंटाइन वीक के मौके पर ओपो फोन के लिए कृति खरबंदा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्पेशल एड फिल्म शूट की है. जिसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो अपने सपनों को पूरा करती है. वेलेंटाइन पर यह एड बहुत फेमस हो रहा है. इसमें कृति और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री कमाल की है.