एक्शन थ्रिलर फिल्म पानी (Pani) के जरिए जोजू जॉर्ज पहली बार निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम फिल्म को फैंस से काफी प्रशंसा मिली थी। फिल्म कॉमर्शियली काफी सक्सेसफुल रही थी।
OTT पर कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में जोजू जार्ज मुख्य किरदार में नजर आए। उनके अलावा सागर सूर्या और जुनैज वीपी ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी केरल के त्रिशूर की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें बदले की कहानी दिखाई गई है। फिलहाल फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। फैंस इसे 16 जनवरी, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
एक्शन सीक्वेंस से पॉपुलैरिटी बटोर रही फिल्म
सोनू लिव ने इसके राइट्स खरीदें हैं। प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल से इसकी जानकारी दी। फिल्म मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। पानी की कहानी और एक्शन सीक्वेंस काफी दमदार हैं। इसके लिए जोजू जार्ज की जितनी तारीफ की जाए कम है। यह बदले की भावना से प्रेरित कहानी है जो गिरी नाम के किरदार पर केंद्रित है, जिसका किरदार जोजू जॉर्ज ने निभाया है। गिरी त्रिशूर का एक जाना माना डॉन है।
गिर अपनी पत्नी गौरी के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहा होता है। तभी उसकी जिंदगी में दो युवा मैकेनिकों,डॉन जिसका किरदार सागर सूर्या ने निभाया है और सिजू जिसका किरदार जुनैज वीपी ने निभाया है। इनकी एंट्री होती है। ये कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के जरिए शहर के अंडरवर्ल्ड दुनिया में प्रवेश करते हैं। यहीं से सारा ड्रामा शुरू होता है।
पानी में कौन-कौन से किरदार आएंगे नजर
फिल्म में कई कलाकार हैं जिनमें जोजू जॉर्ज, सागर सूर्या, जुनैज वीपी, अभिनय और सीमा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सपोर्टिंग रोल में बाबू नंबूथिरी, सुजीत शंकर और प्रशांत अलेक्जेंडर सहित अन्य किरदार नजर आएंगे। पानी को सिनेमैटोग्राफर वेणु आईएससी और जिंटो जॉर्ज द्वारा शूट किया गया है,जबकि संगीत विष्णु विजय, सैम सीएस और संतोष नारायणन ने इस तैयार किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal