भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। पांचवें दिन की शुरुआत में जीत की दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ तीन विकेट ही चटकाई पाई, वहीं भारतीय टीम ने सब्र और जुझारूपन का बेहतरीन नमूना पेश किया। भारतीय बल्लेबाज चोट के बावजूद पिच पर टिके रहे। परिणाम यह हुआ कि दोनों टीमों के बीच यह मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ।

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद जिस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और चौथी पारी में क्रीज पर टिके रहे, उसे देखकर हर कोई हैरान हुआ। भारतीय टीम के इस जुझारूपन और जीवटता की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विकेट की तलाश में सारे हथकंडे अपनाए।
भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के लिए मेजबान टीम की तरफ से लगातार गेंदबाजी में बदलाव किए गए और ध्यान भटकाने के कई प्रयत्न किए गए। इसी दौरान एक घटना कैमरे के नजर में भी कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विशेष तौर पर स्टीव स्मिथ को बेईमान और धोखेबाज तक बताया जाने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा कि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 49 नंबर की जर्सी का एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रीज पर जाकर बल्लेबाज के मार्क को अपने पैरों से मिटाने की कोशिश कर रहा है। यह जर्सी नंबर और किसी की नहीं बल्कि पूर्व कप्तान और टीम के मौजूदा सदस्य स्टीव स्मिथ की है। वीडियो में इसके बाद दिख रहा है कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने पहुंचते हैं और अंपायर से दोबारा से गार्ड लेकर मार्क बनाते हैं।
वायरल वीडियो को दर्शकों ने पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश और पिच में छेड़खानी करार दिया है और आईसीसी से इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि रहाणे को दिन के दूसरे ही ओवर में आउट कर मजबूत स्थिति में नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की उम्मीदों पर ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से पानी फेर दिया। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal