भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच एक नया विवाद सामने आया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के कुछ समय बाद ही भारतीय टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तरफ से नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

भारतीय टीम की तरफ से कहा गया है कि सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भीड़ ने दोनों क्रिकेटरों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनपर नस्लीय टिप्पणी की।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब तब हुआ जब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन समेत टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी दोनों अंपायरों पॉल रिफेल और पॉल विल्सन से मिला और उन्हें बताया कि उनके दो खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया ।
इसके बाद दोनों अंपायरों, सुरक्षा अधिकारियों और दोनों खिलाड़ियों के बीच पांच मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई। फिलहाल मामला आईसीसी के पास पहुंच गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal