ऑस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त रहने वाले एयर पोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक पुलिस अधिकरी ने एक शख्स की गिरफ्तारी के दौरान बंदूक के गोली चला दी।
घटना सिडनी एयरपोर्ट की है, जहां एक शख्स ने पुलिस अधिकारी से उसकी बंदूक छीनने की कोशिश की, इसी दौरान पुलिस अधिकारी ने शख्स को गिरफ्तार करने की कोशिश की और गोली चला दी।
सिडनी एयरपोर्ट पर चली गोली
ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टर्मिनल के अंदर पुलिस की बंदूक से गोली चलाई गई है। पुलिस ने कहा कि स्थानीय रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि उस व्यक्ति द्वारा अधिकारी से बंदूक छीनने की कोशिश के दौरान गोली चलाई गई।
पुलिस अधिकारी से बंदूक छीनने के कोशिश
स्थानीय मीडिया द्वारा जारी फुटेज में एक अधिकारी अपनी राइफल की जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि दो अन्य लोग एक आरोपी शख्स को जमीन पर गिराए हुए हैं। सिडनी रेडियो स्टेशन 2GB की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैफेटेरिया को बंद करने से पहले उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी थी।
गोली चलने से कोई हताहत नहीं
ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल का भी पता लगा लिया गया है। गोली चलने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। थोड़ी देर की अफरा-तफरी के बाद अब एयर पोर्ट पर हालात सामान्य हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal