29 साल के एक शख्स की कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए चाकू गोदकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने आरोपियों से सिगरेट दुकान का रास्ता पूछा था। घटना बाहरी दिल्ली के विजय विहार इलाके की है।
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को हत्या के कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल रविवार रात डेढ़ बजे मृतक और उसका चचेरा भाई विजय विहार इलाके में थे और उन्होंने आरोपियों से सिगरेट की दुकान का रास्ता पूछा। लेकिन आरोपियों को मृतक के पूछने का अंदाज पसंद नहीं आया। बस फिर क्या था, आरोपियों ने मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हमले में उसका चचेरा भाई भी गंभीर रुप से घायल हो गया है।