इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक दिवसीय सार्क सम्मेलन शुरू हो चुका है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यहां आतंकवाद से लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
सम्मेलन का आगाज करते हुए नवाज ने कहा, ‘सार्क ने दक्षिण एशिया में एकीकरण को बढ़ावा दिया है।’
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद और संगठित अपराधों को खत्म करके रहेगा।’
नवाज ने माना कि आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ी समस्या है।
सार्क सम्मेलन में आतंकवाद पर बात
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में ऑपरेशन जर्बे-अज्ब की बदौलत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।’
इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा सार्क में शामिल देशों को रियलिटी चेक भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रियलिटी चेक से यह साफ हो जाएगा कि अभी क्या करना बाकी है।
खबरें आ रही हैंं कि सार्क सम्मेलन में राजनाथ सिंह और चौधरी निसार अली खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी।
राजनाथ सिंह बतौर गृहमंत्री पहली बार पाकिस्तान पहुंचे हैं।
लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठनों की ओर से मिली धमकियों के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई है।
इसके बावजूद बुधवार को सौ लोग होटल के बाहर एकत्रित हुए और राजनाथ सिंह की यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किया।
आज भी राजनाथ के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशहाला हुसैन इसमें शामिल हैं।
मुशहाला न्यूड पेंटिंग्स बनाने के लिए मशहूर हैं। उनकी और यासीन की पहली मुलाकात पाकिस्तान में हुई थी।
एक अलगाववादी आंदोलन के लिए यासीन पाकिस्तान गए थे, तब उन्हें सुनने मुशहाला भी आई थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal