आए दिन आने वाले अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हाल ही में एक मामला बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के ताजपुर टेड़िया गांव से सामने आया है. जहाँ बीते रविवार को एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कथित रूप से तंत्र मंत्र से इलाज करने का कहकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने बीते कल यानी सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. जी हाँ, इस मामले में बीते कल ही पुलिस ने बताया कि,
”गाँव के एक मजदूर जिमीदार व उसकी पत्नी गीता की आठ व डेढ़ साल की दो बेटियां थीं। छोटी बेटी को तपेदिक की बीमारी थी जिसका उसकी माँ तंत्र मंत्र से इलाज करती रहती थी।” वहीं बीते रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गीता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी का इलाज तंत्रमंत्र से करते हुए उसे ब्लेड से काट दिया जिससे उसकी मौत हो चुकी है. इस मामले में जब यह घटना हो रही थी तब मृतक बच्ची का पिता मजदूरी करने गोंडा गया हुआ था और उसे इस बात की जानकारी नहीं थी. वहीं कल ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे कब्जे में लिया है.
उधर मां दुल्हन की चुनरी उठाने गई, इधर हो गया ये चौंका देने वाला कांड, जानकर हो जायेंगे हैरान
वहीं जब महिला से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा, ”उसकी छोटी बेटी जन्म से ही तपेदिक की बीमारी से पीड़ित थी और रविवार को उसके सामने भगवान प्रकट हुए थे. इस वजह से उसने अपने व बच्ची के शरीर से काटकर खून निकाला और दोनों के खून को मिलाया और फिर उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal