सामने आई Samsung Galaxy S24 सीरीज की कीमत

सैमसंग अपने लेटेस्ट प्रीमियम सीरीज Samsung Galaxy S24 को लॉन्च को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को 17 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

इस सीरीज में मुख्य रूप से तीन स्मार्टफोन के होने की संभावना है, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं। पहले ही स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आ गई है। फिलहाल नई रिपोर्ट में इसकी कीमतों को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत

  • नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत गैलेक्सी S23 सीरीज के समान हो सकती है।
  • इसके बेस मॉडल की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 66,571 रुपये हो सकती है। वहीं गैलेक्सी एस24+ को आप 999 डॉलर यानी 83,235 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 1,199 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 99,897रुपये में खरीदा जा सकता है।

गैलेक्सी S24 सीरीज के संभावित फीचर्स

  • नई रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि गैलेक्सी S24 लाइनअप में इमरजेंसी सैटेलाइच टेक्स्टिंग सुविधा को भी पेश किया जाएगा।
  • इसके पहले की रिपोर्ट में पता चला है कि गैलेक्सी S24+ में 8GB रैम और अल्ट्रा मॉडल में 12GB रैम हो सकता है।
  • बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी और गैलेक्सी S24+ में 4,900mAh की बैटरी हो सकती है।
  • डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के डिस्प्ले में आपको 2,600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • वहीं इसमें आपको 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर भी मिल सकता है जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com