भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और उनके परिवार को हत्या की धमकी दी गई है. इंटरनेशनल नंबर से फोन पर मिली इस धमकी के बाद गौतम गंभीर ने पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी सांसद ने पु्लिस से खुद के और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

गौतम गंभीर ने शाहद्रा के डीसीपी को लिखे शिकायत में कहा, ”मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को इंटरनेशनल नंबर से फोनकर लगातार हत्या की धमकी दी जा रही है. आप कृपया इस मामले में एफआईआर दर्ज करें और मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.”
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. वह लगातार देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए भी वह लगातार प्रयासरत दिख रहे हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal