सस्ते रिचार्ज के लिए यूजर्स हुए परेशान, जियो की वेबसाइट नहीं हुई अपडेट
January 9, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने प्लान अपडेट करने और पुराने प्लान्स पर ज्यादा डाटा देने का ऐलान किया था। वहीं जियो की आधिकारिक वेबसाइट 9 जनवरी को प्लान के साथ अपडेट होने वाली थी लेकिन अभी तक साइट अपडेट नहीं हुई है। ऐसे में कई यूजर्स को परेशानी हो रही है।
माय जियो ऐप हो गया है अपडेट
कंपनी ने भले ही साइट को अभी अपडेट नहीं किया है लेकिन ऐप पर सभी प्लान अपडेट हो गए हैं। ऐसे में यूजर्स माय जियो ऐप से नए प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं। नए प्लान के तहत 149 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 4.2 जीबी डाटा 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता था, वहीं अब 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा।
जियो ने अपडेट किए हैं 149 रुपये से लेकर 498 रुपये तक के प्लान
बता दें कि जियो ने हाल ही में अपने कई सारे प्लान अपडेट किए हैं। 149 रुपये वाले प्लान की बात हम पहले ही कर चुके हैं। अब 349 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 70 दिनों के लिए 70 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। दरअसल कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 349 रुपये कर दी है।
वहीं 84 जीबी डाटा वाला 459 रुपये का प्लान अब 399 रुपये का हो गया है। यानी अब आपको 399 रुपये में 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
इसके अलावा 499 रुपये का प्लान अब 449 रुपये का हो गया है। यानी 449 रुपये में अब आपको 91 दिनों के लिए 91 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
इन सभी प्लान को अपडेट करने के अलावा कंपनी अब 198 रुपये में 28 दिनों की वैधता के साथ 42 जीबी, 398 रुपये में 70 दिनों की वैधता के साथ 105 जीबी, 448 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ 126 जीबी और 498 रुपये में 91 दिनों की वैधता के साथ 136 जीबी डाटा देगी।
जियो की वेबसाइट नहीं हुई अपडेट सस्ते रिचार्ज के लिए यूजर्स हुए परेशान 2018-01-09