फोन निर्माता कंपनी Realme ने यूजर्स के बीच एक खास जगह बना ली है और कंपनी इस जगह को मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट बाजार में उतार रही है। पिछले पिछले दिनों ही Realme ने भारतीय बाजार में अपनी Realme 7 सीरीज और Narzo 20 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी 7 अक्टूबर को भारत में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है इस इवेंट में Realme 7i और Realme Smart SLED 4K TV के साथ Realme Buds Wireless Pro और Buds Air Pro को लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी एक और नया स्मार्टफोन Realme C17 भी भारत में लॉन्च करने वाली है।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार Realme India के सपोर्ट पेज पर Realme C17 लिस्टेड है। इतना ही नहीं सपोर्ट पेज पर कई अपकमिंग डिवाइसेज जैसे कि Realme Smart Plug, Smart Bulb, Smart Camera 360, Watch S, Soundbar, Smart TV SLED 4K, N1 Sonic Electric Toothbrush, Selfie Tripod, Buds Wireless Pro, Buds Air Pro, 20,000mAh Power Bank 2 और 10,000mAh Power Bank 2i भी लिस्टेड हैं। हालांकि इनकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लिस्टिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय यूजर्स को इनके लिए ज्यादा इंतजार करना होगा।
Realme C17 की बात करें तो इस स्मार्टफोन भारत से पहले बांग्लादेश में लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसकी कीमत BDT 15,990 यानि करीब 13,800 रुपये है। इसे 6GB + 128GB सिंगल स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। यह लेक ग्रीन और नेवी ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। Realme C17 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Realme C17 में यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।