उत्तर प्रदेश के बरेली के किला क्षेत्र में एक विवाहिता के सामने उसके ससुरालियों ने ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनकर वह दंग रह गई। ससुरालियों का कहना है कि वह ससुर और जेठ की मालिश करेगी तो ही यहां रह सकती है। मायके में रह रही विवाहिता ने नौ ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह मामला बड़ा इमामबाड़ा मोहल्ला बाकरगंज का है। यहां की निवासी युवती का निकाह 16 फरवरी, 2019 को आईवीआरआई कॉलोनी निवासी सलमान के साथ हुआ था। निकाह के कुछ माह बाद ही ससुराली दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
सास, नंद और जेठानी का कहना था कि तुम्हारे पिता को साठ हजार रुपये पेंशन मिलती है। उनसे रुपये लेकर हमें दो। अगर ऐसा नहीं कर सकतीं तो तुम्हें अपने ससुर, जेठ और नंदोई की रोज मालिश करनी होगी। 30 अगस्त को ससुरालियो ने कमरे में बंद कर पीटा। किला पुलिस ने पति समेत ससुर नासिर, सास मुन्नी, जेठ आमिर, जेठानी हसीबा, ननद शबनम व शहनाज ननदोई अकरम व फहीम पर केस दर्ज हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal