सशस्त्र सीमा बल ने हेड कॉन्स्टेबल सहित इन परीक्षाओं के नतीजे किए जारी

एसएसबी ने हेड कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। सशस्त्र सीमा बल ने आधिकारिक वेबसाइट पर ssb.gov.in रिजल्ट का एलान किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों को अब भर्ती के अगले चरण में शामिल होना होगा।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) और कॉन्स्टेबल ट्रेडसमैन सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://ssb.gov.in/ पर जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं।

एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब भर्ती चरण के अगले राउंड में शामिल होना होगा, जिसमें डीएमई और आरएमई शामिल है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

How to Check SSB Head Constable Result: एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट

ssbrectt.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर परिणाम सेक्शन पर जाएं। यहां, होमपेज पर “परिणाम” टैब देखें। अब शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के लिए लिंक पर क्लिक करें। “DME-RME के लिए शॉर्टलिस्टेड शीर्षक वाले लिंक को ढूंढें और क्लिक करें। अब परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा। दस्तावेज़ को अपने डिवाइस पर चेक करने के लिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें। यहां अपना नाम और रोल नंबर जांचें। पीडीएफ खोलें और अपनी शॉर्टलिस्टिंग की पुष्टि करने के लिए अपना नाम या रोल नंबर चेक करें।

बता दें कि डीवी/डीएमई/आरएमई रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यूपी और बिहार कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट जारी हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 21 नवंबर, 2024 को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 1,74,316 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अब इन कैंडिडेट्स को वैकेंसी के अगले चरण में शामिल होना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था। वहीं, नवंबर में जारी किए गए हैं। साथ ही बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे भी हाल ही में जारी किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com