सलमान खान की फिल्म में खलनायक बना था ये एक्टर

भगवान शिव को समर्पित महा शिवरात्रि का पावन पर्व जल्द ही मनाया जाएगा। महादेव (Mahadev) से सिनेमा का नाता काफी पुराना है। कई ऐसी फिल्में और टीवी सीरियल्स रहें है, जिनमें तमाम अभिनेताओं ने भोलेनाथ की भूमिका को अदा किया है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे एक्टर्स रहे, जो पर्दे पर शिव बनकर ही लोकप्रिय हुए।

आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 28 साल पहले छोटे पर्दे पर महादेव के किरदार को निभाया था और बाद में वह सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक मूवी में खलनायक भी बने।

टीवी पर महादेव बना था ये एक्टर
यूं तो ढेर सारे एक्टर्स ऐसे हैं, जिनको भगवान शिव की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। लेकिन बहुत कम ऐसे रहे हैं, जिन्होंने ऑडियंस की दिल में खास जगह बनाई है। इस फेहरिस्त में अभिनेता समर जय सिंह का नाम पहले स्थान पर आता है। साल 1997 में दूरदर्शन पर आने वाले माइथोलॉजिकल शो ओम नम शिवाय में उन्होंने भोलेनाथ का रोल प्ले किया था।

इस किरदार के लिए समर को काफी सराहना मिली और 90 के दशक वो इकलौते ऐसे अभिनेता रहे, जिन्होंने सबसे शानदार तरीके से लॉर्ड शिवा के किरदार को अदा किया। आज भी समर जय सिंह को इस रोल के लिए याद किया जाता है। ओम नम शिवाय धारावाहिक के अलावा वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

इस मूवी में बने थे खलनायक
छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड में भी समर जय सिंह ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर में वह खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। इस स्पाई थ्रिलर में वह गद्दार एजेंट रबिंदर के रोल को प्ले किया था। एक था टाइगर के शुरुआती सीन में सलमान के साथ उनका फाइटिंग सीक्वेंस भी दिखाया गया है।

इन मूवीज में नजर आए समर जय सिंह
सिर्फ एक था टाइगर ही नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिनमें समर जय सिंह अहम किरदारों में नजर आ चुके हैं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है-

विश्वात्मा

गदर एक प्रेम कथा

पिंजर

अपने

हीरोपंती

सम्राट पृथ्वीराज

ऐसी तमाम मूवीज में समर जय सिंह ने अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हालांकि, जो शोहरत उनको ओम नम शिवाय टीवी सीरियल से मिली वैसी फिल्मों से नहीं मिल सकी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com