सर्दियों का मौसम हैं जो कि खानपान के लिए बहुत पसंद किया जाता हैं। सर्दियों के इस मौसम में गर्मागर्म और चटपटा खाना सभी को पसंद आता हैं। अब तो बच्चों को वेकेशन भी लग चुके हैं। ऐसे में उनके वेकेशन को स्पेशल बनाने के लिए आज हम आपके लिए ‘मैगी समोसा’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका चटपटा स्वाद बच्चों की पहली पसंद बनेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

मैगी नूडल्स डेढ़ कप
– मैदा 2 कप
– अजवाइन 1 चम्मच
– रिफांइड ऑयल 1 कप
– पानी जरुरत अनुसार
– नमक 1 चम्मच
– अजवाइन 1 सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, नमक और अजवाइन को मिक्स करें और ऊपर से थोड़ा सा पानी छिड़कें और कड़ा आटा गूंद लें।
– तैयार आटे को कुछ देर के लिए ढक कर अलग रख दें।
– अब एक अलग बर्तन में मैगी नूडल्स को पका लें।
– जब मैगी पक जाए तो उसे एक बाउल में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
– अब एक बड़ी कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर मध्यम आंच पर तेल को गर्म होने दें।
– अब गूंदे हुए आटे से छोटे-छोटे गोले बनाकर पूरी की तरह पतला गोल बेल लें।
– अब इसे बीच से काट दें और कोन बनाकर पानी की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर किनारों को सील कर दें।
– अब इस कोन में तैयार मैगी नूडल्स को भरें और इसका मुंह बंद कर समोसे का शेप दें।
– बाकी के आटे के साथ भी इसी तरह समोसा बना लें।
– जब समोसे की फिलिंग तैयार हो जाए तो इसे कढ़ाई में डालें और डीप फ्राई करें।
– जब समोसे गोल्डन ब्राउन कलर के हो जाएं तो इन्हें तेल से बाहर टीशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
– तैयार समोसे को चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal