सर्दियां आ चुकीं हैं और सर्दियों के आते ही आपके हाथों की त्वचा छिलने लगती है। जी हाँ और इस दौरान कई उपाय करने के बावजूद भी समस्या बनी रहती है, हालाँकि आप कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। इसमें एक उपाय असरदार सेंधा नमक का है। वैसे उंगलियों की त्वचा छिलने से हाथ बहुत भद्दे दिख सकते हैं ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं। आइए बताते हैं आपको उनके बारे में।
उंगलियों पर त्वचा छिलने के मुख्य कारण-
सर्दियों में रूखी त्वचा।
बार-बार हाथ धोने से त्वचा रूखी हो सकती है।
रासायनिक साबुन का प्रयोग
शुष्क, गर्म और ठंडे मौसम में होने के कारण भी आपकी उंगलियों की त्वचा छूट सकती है।
त्वचा छिलने की समस्या से राहत दिलाएगा सेंधा नमक का यह उपाय- सबसे पहले एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें और इस पानी में आधा कप सेंधा नमक मिलाएं। अब इस पानी में अपने हाथों को करीब 5 से 10 मिनट तक डुबोकर रखें। वहीं इसके बाद हाथों को सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें और वैसलीन या नारियल का तेल लगाकर हाथों को मॉइस्चराइज कर लें। जी हाँ, ध्यान रहे इस तरीके को हफ्ते में करीब 2 से 3 बार अपनाएं। जी दरअसल ऐसा नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा से मृत त्वचा कोशिकाएं निकल जाती हैं, जिससे उंगलियां फटने से बच जाती हैं। सर्दी के मौसम में अगर आप इससे परेशान हैं तो आप इस उपाय को आसानी से अपना सकते हैं और दूसरों से भी शेयर कर सकते हैं।