जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना थी जबकि अभी तक जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान आर्मी के मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए हैं। उन्हें 92 बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

सुरक्षाबलों को येदिपोरा पट्टन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने के जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
अभी तक की खबर के मुताबिक 2 आतंकी मारा जा चुका है जबकि एक अन्य आतंकी अभी भी इलाके में छुपकर फायरिंग कर रहा हैं। अभी दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बारामूला के पट्टन के येदीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। क्रॉस फायरिंग में मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पट्टन के येदीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके का घेराव करना शुरू कर दिया।
इलाके में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
