लखनऊ में निजी स्कूल संचालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां सरकार ने प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज और परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं निजी स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में ठाकुरगंज स्थित न्यू सेंट जान इंटर कालेज में मुख्य गेट पर ताला जड़कर अंदर परीक्षा कराई जा रही थी। मामले सूचना मिलते ही डीआईओएस टीम के साथ पहुंचे और स्कूल को सील कर दिया।
ठाकुरगंज तहसीन गंज स्थित न्यू सेंट जान इंटर कालेज में गुरुवार को मुख्य गेट पर ताला जड़कर अंदर परीक्षा कराई जा रही थी। पीछे के गेट से गुपचुप तरीके से बच्चों को अंदर किया जा रहा था। स्कूल में 100 से अधिक बच्चे परीक्षा दे रहे थे। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को भी नहीं थी। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर डीआईओएस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल संचालक को जमकर लताड़ लगाई और कापियां और दस्तावेज जब्त कर लिए। विद्यालय प्रबंधन ने डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह से नोकझोंक भी की। जिसके बाद उन्होंने तालाबंदी कर चाबी कब्जे में ले ली। डीआईओएस मुकेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर चाबी और दस्तावेज समेत डीएम को भेजें जाएंगे, वहीं से स्कूल पर कार्रवाई के निर्देश होंगे।