आतंकी हमले के बाद से भारत समेत कई देशों ने जिस तरह से आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान पर दवाब बनाया उसके बाद से इमरान खान सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 संगठनों पर बैन लगा दिया है. ये सभी संगठन प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दवा (जेयूडी), फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े हुए थे.