राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी या गायब हुए मोबाइल फोन की तलाश अब आसान होगी. केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक नए पोर्टल की शुरुआत की है. अब किसी का भी मोबाइल छिन जाए, गुम जाए या चोरी हो जाए तो उसका ब्यौरा पुलिस तहरीर और IMEI नंबर की जानकारी के साथ पोर्टल पर डाल दिया जाएगा.

पोर्टल पर जानकारी आते ही वो फोन ब्लॉक हो जाएगा. यानी सिम बदलकर भी उससे कॉल नहीं हो सकेगी. पोर्टल को मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के बाद दिल्ली में लांच किया गया.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 5जी सेवा पर भी केंद्र सरकार का पक्ष रखा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार देश में जल्द ही 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू करने जा रही है. सरकार ने सैद्धांतिक फैसला ले लिया है. जल्द ही इस पायलट प्रोजेक्ट को हकीकत में बदला जाएगा.
5जी के लिए नए पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संचार सचिव अंशु प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आधार तो फिजिकल पहचान की डिजिटल तस्दीक है. इस पर सारी बहस ही बेवजह हो रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल प्रशासन के जरिए हमने देश के 978 मिलियन डॉलर बचाए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal